अपराधियों के खिलाफ हो प्रभावी कार्यवाही-गाइडलाइन का कराया जाए पालन
सुल्तानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने आकस्मिक भ्रमण के तहत सुल्तानपुर पहुंचकर सभी थाना प्रभारियों व थाना अध्यक्षों के साथ जनपद की अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। गूगल मीट के माध्यम से की गई समीक्षा के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की रफ्तार को इसी तरह थामे रखने के लिए गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाए।
शुक्रवार को लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक का जनपद सुलतानपुर में आकस्मिक भ्रमण हुआ। पुलिस लाइन के सभागार में पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए गूगल मीट के माध्यम से बैठक करते हुए जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षकों व थाना अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजीपी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव व उसकी रोकथाम के लिये सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाना भी अति-आवश्यक है। एडीजीपी ने कोविड-19 की सुरक्षा के लिये शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कराने तथा आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के टाँप-10 अपराधियों के खिलाफ प्रभावी करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में निरूद्ध अपराधियों का जब्तीकरण करें और अपने थानाक्षेत्र में गोकशी से सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाये। एडीजीपी ने कहा कि सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष जन सहयोग प्राप्त कर अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए कानून व्यवस्था को बनायें रखे। इसके अतिरिक्त एडीजीपी ने समस्त फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने हेतु सभी प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षांे को निर्देशित किया। गोष्ठी में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहें।