सीएम योगी की सख्ती का असर - एसपी सिटी का हुआ ट्रांसफर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल रात हुई वर्चुअल मीटिंग में सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है। आज दिनदहाड़े हुई कैश वेन में लूट के मामले में एसपी सिटी का ट्रांसफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थाना प्रभारी से लेकर कमिश्नर तक के अफसर की वर्चुअल मीटिंग ली थी। मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराज की व्यक्त की थी तथा महिला इंस्पेक्टर तथा सब इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज देने के भी आदेश दिए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद जहां जौनपुर के पुलिस कप्तान अजय पाल शर्मा ने तत्काल एक महिला को थाने का चार्ज दे दिया था तो वही डीजीपी मुख्यालय ने मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई कैश वैन लूट मामले में कार्रवाई करते हुए मिर्जापुर के एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति का ट्रांसफर कर दिया है। श्रीकांत प्रजापति को मुरादाबाद के इंटेलिजेंस विभाग में भेजा गया है। अब मिर्जापुर के एसपी सिटी के रूप में नीतीश कुमार को तैनाती दी गई है।