वीवो मोबाइल कंपनी पर ईडी का बड़ा एक्शन- MD समेत गिरफ्तार

वीवो मोबाइल कंपनी पर ईडी का बड़ा एक्शन- MD समेत गिरफ्तार

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक चीनी नागरिक के अलावा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें भारतीय मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल के एमडी भी शामिल है। मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर दो मोबाइल कंपनियों के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही से इन कंपनियों से जडे लोग हड़कंप की स्थिति में आ गए हैं।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा लावा इंटरनेशनल के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक चीनी नागरिक के अलावा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए लोगों में लावा इंटरनेशनल कंपनी का महा प्रबंधक भी शामिल है। इन सभी लोगों को मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है।


अरेस्ट किए गए लोगों में चीनी नागरिक एंड्रयू कुआंग के अलावा लावा इंटरनेशनल के एचडी हरिओम राय, राजन मालिक एवं नितिन गर्ग नाम का एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पिछले साल देश भर में वीवो मोबाइल कंपनी के 48 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई थी। इस छापामार कार्यवाही के दौरान वीवो मोबाइल से जुड़ी 23 कंपनियों के खिलाफ जांच का काम किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक वीवो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2014 की 1 अगस्त को की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top