दिल्ली शराब घोटाले में अब ईडी की एंट्र-30 से ज्यादा स्थानों पर छापे
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हो गई है। घोटाले को लेकर 30 से भी ज्यादा स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमें छापामार कार्रवाई कर रही है।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला केस में विभिन्न प्रदेशों के तीस से भी ज्यादा के स्थानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने राजधानी दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हैदराबाद एवं आर्थिक राजधानी मुंबई समेत देश के कई अन्य शहरों में छापामार कार्यवाही आरंभ कर रखी है।
छापामार कार्यवाही की चपेट में कई शराब कारोबारी भी आए हैं। जिनके ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने अपना डेरा डाल रखा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर नहीं पहुंची है, बल्कि 30 से भी ज्यादा अन्य ठिकानों पर उसके द्वारा छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।