ई रिक्शा चोरी का खुलासा- दो बदमाश अरेस्ट- पार्ट्स किए बरामद

ई रिक्शा चोरी का खुलासा- दो बदमाश अरेस्ट- पार्ट्स किए बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर चोरी की गई ई रिक्शा के पार्ट्स बरामद किए हैं।

सोमवार को शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान की अगवाई में उप निरीक्षक विनोद कुमार अत्री, प्रशिक्षु उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, हेड कॉन्स्टेबल परवीन कुमार, कांस्टेबल गोविंद सिंह तथा कांस्टेबल सचिन कुमार की टीम ने इसी महीने की 20 मई को चमन फर्नीचर के पास से चोरी की गई मोहनलाल वर्मा पुत्र स्वर्गीय कैलाश चंद वर्मा निवासी मोहल्ला आनंदपुरी थाना कोतवाली नगर की ई रिक्शा के मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट किए गए बदमाशों प्रवीण सोम पुत्र कृष्ण पाल निवासी गांव सलावा थाना सरधना जिला मेरठ, हाल निवासी मोहल्ला रामपुरी किराए का मकान थाना कोतवाली नगर तथा दीपक पुत्र तिलक राम निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर की निशानदेही पर ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, एक मोटर ई रिक्शा, एक कंट्रोलर ई रिक्शा, एक बॉडी ई रिक्शा, छत का सामान ई-रिक्शा, तीन टायर ई रिक्शा, चार बैटरी ई रिक्शा बरामद की है।

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया है कि हम दोनो ने यह ई- रिक्शा नम्बर यू पी 12 सीटी 3499 को चरथावल वाले रोड़ पर मदरसे से आगे सेे चोरी किया था। चोरी करने के बाद ई-रिक्शा को हम ग्राम सलावा थाना सरधना मेरठ ले गये, जहां ग्राम सलावा के जंगल मे जाकर हमने ई-रिक्शा से बैटरी, टायर ,कन्ट्रोलर ,मोटर ,छत अलग निकालकर अलग किए व ई-रिक्शा बाडी को वही बाग में मौजूद कुएं मे डाल दिया था व अन्य सामान को लेकर हम वापस मुजफ्फरनगर आ गये थे। सामान को हमने बेचने के उद्देश्य से एक पुराने खण्डहर मकान मे छिपाकर रख दिया था। आज हम उसी सामान को बेचने जा रहे थे कि आपने हमें पकड़ लिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top