बरामदगी के दौरान बदमाश ने SHO पर चलाई गोली- क्या हुआ फिर?

बरामदगी के दौरान बदमाश ने SHO पर चलाई गोली- क्या हुआ फिर?

बागपत। फौजी की हत्या करने गये आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया। बाद में पुलिस एक आरोपी को तमंचे की बरामदगी के लिए ले गई। आरोपी ने जंगल में छिपाये गये कट्टे को निकाला और गोली चला दी। गोली सीधी थानाध्यक्ष को लगी। भगवान का शुक्र रहा कि थानाध्यक्ष ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे कि वे बच गये।

छपरौली थाना पुलिस को विगत दिवस सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश संजीव फौजी पुत्र गणेशी निवासी ग्राम लूम्ब थाना छपरौली को मारने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलस ने मुठभेड़ के दौरान नहर पटरी रोड से दीपक उर्फ काला पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत जनपद बागपत, मोनू पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत जनपद बागपत, संजीव उर्फ काला पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम हेवा थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों से तमंचे व कारतूस भी बरामद किये थे। पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया था कि उसने तमंचा व कारतूस ग्राम धसौली नहर पटरी पर छिपा रखा है। आज पुलिस दीपक को लेेकर उक्त स्थान पर पहुंची।

दीपक ने छिपाये हुए तमंचे को निकाला और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। यह गोली सीधी थानाध्यक्ष छपरौली हेमेन्द्र बालियान को लगी। यह तो अच्छा हुआ कि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली दीपक के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपक के विरूद्व जनपद बागपत के थाना बडौत पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी आदि संगीन धाराओ के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

Next Story
epmty
epmty
Top