बांग्ला बंद के दौरान भाजपा नेता पर चली ताबड़तोड़ गोलियां- दो जख्मी
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के विरोध में स्टूडेंट द्वारा बीते दिन निकाले गए राबन्ना मार्च के दौरान छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा की ओर से आज बुलाए गए बांग्ला बंद के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं में भाजपा नेता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। गोलीबारी की इस वारदात में जख्मी हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुलाए गए बांग्ला बंद के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता की ओर से दावा करते हुए कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार के सामने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। यह घटना उत्तर 24 परगना के भाटपार इलाके में अंजाम दिया जाना बताई जा रही है। भाजपा नेता की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि यह गोलीबारी की घटना उनकी हत्या के प्रयास के अंतर्गत अंजाम दी गई है। इस दौरान कुल 7 गोलियां चलाई गई।
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रियांशु पांडे ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों द्वारा उनके ऊपर यह हमला किया गया है। भाजपा नेता की कार के शीशे में दिखाई दे रहे गोलियों के निशान वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गोली चलाने की इस वारदात की चपेट में आकर जख्मी हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।