बाइक सवार कांस्टेबल दंपति को टक्कर मारने के बाद डंपर में लगी आग

बाइक सवार कांस्टेबल दंपति को टक्कर मारने के बाद डंपर में लगी आग

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून हाईवे-58 बाईपास पर हुए एक बड़े हादसे में बाइक सवार कांस्टेबल दंपति की डंपर से लगी टक्कर के बाद उसके नीचे फंसने से दुखद मौत हो गई है। हादसे के दौरान हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर जाने से डंपर में आग लग गई। चालक अपनी गाड़ी से कूद कर फरार होने में कामयाब रहा है।

मंगलवार को मुरादाबाद में पुलिस विभाग में तैनात सहारनपुर जनपद के कस्बा सरसावा का रहने वाला कांस्टेबल सुधीर कुमार पुत्र रामपाल अपनी पत्नी सोनिया जो पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात थी, के साथ बाइक पर सवार होकर छुट्टी से वापस लौट रहा था।

मुजफ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाईवे बाईपास के जौली रोड पर बाइक रोकते हुए जब दंपति वहां पर खड़े हुए थे, उसी समय पीछे से फर्राटा भरते हुए आ रहे रोड़ी भरे ओवरलोड डंपर ने सड़क किनारे खड़े दंपति को टक्कर मार दी और दोनों को घसीटता हुआ सड़क से नीचे जाकर उतर गया।

पेड़ से टकराने के बाद रुके डंपर के ऊपर से हाई टेंशन करंट की लाइन गुजर रही थी, इसी दौरान 11 000 करंट की लाइन का तार टूट कर नीचे गिरा और डंपर के केबिन में आग लग गई। हादसा होते चालक डंपर से उतरकर फरार हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों के जरिए मिली जानकारी के बाद पुलिस और फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और डंपर में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया।

पुलिस ने ट्रक के नीचे फंसे पति-पत्नी के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस के मुताबिक डंपर के केबिन में लगी आग की चपेट में आने से कांस्टेबल सोनिया का शव बुरी तरह से झुलस गया है।

epmty
epmty
Top