पुलिस कस्टडी से फरार हुआ नशा तस्कर- पहले दबाए बैठी रही पुलिस
मेरठ। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए नशा तस्कर की पुलिस चौकसी नहीं कर सकी। 3 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है। आरोपी को लेकर जिला अस्पताल में आए पुलिसकर्मी पहले तो पूरे मामले को दबाने में लग रहे लेकिन जब घंटों की मशक्कत के बाद भी फरार हुआ तस्कर हाथ नहीं लग सका, तब मजबूर होकर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।
महानगर के रेलवे रोड थाना पुलिस की कस्टडी में जिला अस्पताल में इलाज करा रहा नशा तस्कर फराज पुत्र रईस आलम निवासी श्याम नगर लिसाड़ी गेट पुलिस की लापरवाही की वजह से दरोगा एवं सिपाही को गच्चा देकर अस्पताल से फरार हो गया है।
बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान नशे की गोलियों समेत गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर तबीयत खराब होने की वजह से इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था। लिसाड़ी गेट थाने के उप निरीक्षक मोहम्मद अलीम द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर स्मैक पीने के साथ इसकी आपूर्ति भी करता था
जिला अस्पताल में शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हुए नशा तस्कर को पुलिस तांकते हुए रह गई। सुरक्षा में तैनात दरोगा और सिपाही को जब नशा तस्कर के फरार होने का पता चला तो उन्होंने पूरे अस्पताल में तलाशी अभियान चलाते हुए नशा तस्कर की खोजबीन की। लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली अमित राय का कहना है कि फरार हुए नशा तस्कर की पुलिस द्वारा गहनता के साथ तलाश की जा रही है। जिन पुलिसकर्मियों की कस्टडी से नशा तस्कर फरार हुआ है, उन पर एक्शन लिया जाएगा।