IAF स्टेशन पर ड्रोन धमाके- विमान थे टारगेट- NIA जांच में जुटी

IAF स्टेशन पर ड्रोन धमाके- विमान थे टारगेट- NIA जांच में जुटी

नई दिल्ली। जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयर फोर्स स्टेशन के अंदर महज 5 मिनट के अंतराल में दो बड़े धमाके हुए है। पहले विस्फोट के कारण हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में स्थित एक इमारत की छत ढह गई है। दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ है। जिसमें किसी के हताहत होने की कोई तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले में पाकिस्तान के ऊपर शक की सुई जाकर ठहर रही है। विस्फोटों के लिए दो ड्रोन का सहारा लिया गया था। निशाने पर भारतीय वायुसेना के विमान थे।


जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स स्टेशन के भीतर शनिवार की देर रात केवल 5 मिनट के अंदर दो बड़े धमाके किए गए। देर रात लगभग 1.30 बजे हुए इन धमाकों के पहले मामले में विस्फोट के कारण हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में स्थित एक इमारत की छत गिर गई है। इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायु सेना के ऊपर है। दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ है। विस्फोटों के इस मामले में पाकिस्तान पर शक की सुई जाकर ठहर रही है। विस्फोट के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।

टारगेट पर भारतीय वायुसेना के विमान थे। महज 5 मिनट के भीतर हुए दो विस्फोटों को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या ड्रोन का निशाना भारतीय वायु सेना के एयरक्राफ्ट थे या एक बार फिर से पठानकोट हमला दोहराने की साजिश रची गई थी? इन सभी सवालों के जवाब का पता लगाने के लिए पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी जुट गई हैं। आतंकवादी वारदात के दृष्टिकोण से घटना की जांच करने के लिए एनआईए की टीम भी जम्मू पहुंच चुकी है।

बताया जा रहा है कि इंडियन एयर फोर्स की भी उच्च स्तरीय जांच टीम जम्मू के लिए रवाना हो चुकी है। ड्रोन का संभावित लक्ष्य इलाके में खड़ा भारतीय वायु सेना का विमान होना बताया जा रहा है। उधस केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस विस्फोट को लेकर जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की है। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं। एयरबेस के पास ड्रोन विस्फोट में भारतीय वायु सेना के दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top