डांस अकेदमी की लांचिंग से पहले ही ड्रामा क्वीन राखी सावंत अरेस्ट

डांस अकेदमी की लांचिंग से पहले ही ड्रामा क्वीन राखी सावंत अरेस्ट

मुंबई। नए नवेले पति आदिल खान दुर्रानी के साथ डांस एकेडमी की लांचिंग से पहले ही पुलिस द्वारा ड्रामा क्वीन के नाम से विख्यात राखी सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्रामा क्वीन की गिरफ्तारी से प्रशंसकों में रोष उत्पन्न हो गया है।

बृहस्पतिवार को ड्रामा क्वीन राखी सावंत की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है। बीते साल शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते राखी सावंत की आज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने नए नवेले पति आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी डांस एकेडमी की लांचिंग करने वाली थी। शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत पर आपत्तिजनक वीडियो एवं फोटो वायरल करने के आरोप लगाए हैं। खुद शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्वीट में राखी सावंत की गिरफ्तारी होने का दावा किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top