तेज रफ्तार डबल डेकर बस के पलटने से दर्जनों यात्री घायल

तेज रफ्तार डबल डेकर बस के पलटने से दर्जनों यात्री घायल

बस्ती। महाराष्ट्र के पुणे से चलकर बस्ती जनपद में आ रही डबल डेकर बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे बस के भीतर बैठे तकरीबन एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायल हुए लोगों में 2 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव एवं राहत कार्य में जुट गई है।

शुक्रवार की सवेरे महाराष्ट्र के पुणे से चलकर एक डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर बस्ती जनपद में आ रही थी। बस को इटावा तक अलग-अलग जनपदों में यात्रियों को छोड़ते हुए अपनी मंजिल की तरफ जाना था। लेकिन तेज रफ्तार से दौड़ रही डबल डेकर बस जब बस्ती में पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के भीतर गोरखपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और गोंडा समेत कई अन्य जनपदों के यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस के भीतर क्षमता से 2 गुना अधिक यात्रियों को बैठाया गया था। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को सवेरे के समय नींद की झपकी आने की वजह से वह बस के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गनीमत इस बात की रही कि बस नदी में नहीं गिरी, अन्यथा कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली और नगर थाने की पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए बस के भीतर फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर टोल गेट तक काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर क्रेन को बुलवाकर बस को सड़क से हटवाते हुए रास्ता बनाया गया। तकरीबन 3 घंटे बाद नेशनल हाईवे पर आवागमन सुचारू हो पाया।



Next Story
epmty
epmty
Top