दर्जनभर आईपीएस के तबादले- आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली की कमान

दर्जनभर आईपीएस के तबादले- आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली की कमान
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। शासन की ओर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए तकरीबन दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।

रविवार को शासन की ओर से 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त आईपीएस अनिल कुमार सिंह पीएसी लखनऊ अनुभाग लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाए गए हैं। बुलंदशहर के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस संतोष कुमार सिंह को अब वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया है। आईपीएस श्लोक कुमार रायबरेली पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक आईपीएस आलोक प्रियदर्शी को अब रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। आईपीएस अजीत कुमार सिंह कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ आईपीएस तेज स्वरूप सिंह को अब कानपुर आउटर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। आईपीएस श्रीपति मिश्रा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया से हटाकर पीएसी मुख्यालय लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाकर भेजे गए हैं। कानपुर नगर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा अब देवरिया के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ आईपीएस शुभम पटेल को अब हमीरपुर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। आईपीएस अशोक कुमार राय मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबद्ध कर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक आईपीएस कमलेश दीक्षित को अब मैनपुरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top