UP में दर्जनों IPS अफसरों के तबादले- आकाश तोमर बने कप्तान

UP में दर्जनों IPS अफसरों के तबादले- आकाश तोमर बने कप्तान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। शासन ने जनपद सहारनपुर के एसएसपी की कमान आईपीएस आकाश तोमर के हाथों में सौंपी है।

आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी आगरा, आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर, अनुराग आर्य को एसएसपी आजमगढ़, अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी, दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव, अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली, जयप्रकाश को एसएसपी इटावा बनाकर भेजा गया है जबकि मुनिराज को एसएसपी आगरा के पद से हटाकर मुख्यालय भेजा गया। सहारनपुर एसएसपी एस चिनप्पा को वीआईपी सुरक्षा, बृजेश कुमार सिंह को एटीएस, उन्नाव के एसपी अविनाश को 38वीं वाहिनी पीएस फॉर सेल, बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, अमित कुमार को एसपी चंदौली से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबद्धनगर, अखिलेश कुमार निगम 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक से पुलिस अधीक्षक कॉपरेटिव सेल लखनऊ बनाकर भेजा है।



Next Story
epmty
epmty
Top