दहेज लोभी पति व सास ने बहू की ली जान

बाँदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव खेत में फेंकने वाले व्यक्ति और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को बंगाली पुरवा गांव में दहेज के लोभ में पति ने अपनी मां व एक अन्य साथी के सहयोग से अपनी पत्नी सुनीता (30) की हत्या कर शव नग्न अवस्था में खेत में फेंक दिया था।
पुलिस ने घटना के बाद शव बरामद कर मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस के अनुसार घटना के तत्काल बाद घटना में शामिल सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और पति की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू की गई। गुरुवार को छापेमारी में पुलिस ने मृतका के पति भैरवदीन सोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पति की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का मोबाइल , कपड़े व हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किए।
पूछताछ के दौरान भैरव दीन ने थाना कस्बा निवासी रमेश नामक व्यक्ति का भी घटना में शामिल होना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति व उसके साथी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।