डबल मर्डर का खुलासा- प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या- दूसरे ने की आत्महत्या
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में जनपद की थाना नानौता एवं एसओजी की टीम ने डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट और एक फावड़ा तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। दोहरे हत्याकांड में एक व्यक्ति की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दी गई थी जबकि दूसरे ने हत्या करने के बाद पकड़े जाने के डर से खुद ही मौत को गले लगा लिया था।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि इसी वर्ष के अप्रैल माह की 23 तारीख को थाना नानौता पर वादी रामशरण पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम सोना अर्जुनपुर थाना नानौता की ओर से दी गई लिखित तहरीर में अपने भाई प्रवीण पुत्र ओमपाल की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गर्दन एवं हाथ काट कर हत्या कर देने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले के खुलासे में जुट गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया था। एसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष चंद्रसैन सैनी द्वारा टीम गठित कर मामले के अनावरण के अथक प्रयास किए गए।
अभियोग की विवेचना से अभियुक्त रोहित उर्फ पिंटू पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम कुराली थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर एवं विनोद उर्फ सफेदा पुत्र महेंद्र निवासी सोना अर्जुनपुर थाना नानौता के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम के साथ मिलकर आरोपी रोहित उर्फ पिंटू पुत्र शीशपाल को हाईवे स्थित दरियापुर रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्रदीप पुत्र वीर सिंह के आम के बाग से मृतक प्रवीण की 1 जोड़ी हवाई चप्पल, चार खाली फ्रूटी पाउच, देसी शराब, घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े, एक ईंट और एक फावड़ा बरामद किया। जिससे प्रवीण की गला व हाथ काटकर हत्या की गई थी।
अभियुक्त रोहित से जब प्रवीण की हत्या करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि प्रवीण की हत्या मे शामिल साथी विनोद की पत्नी पूनम के साथ उसके अवैध संबंध है। उधर मृतक प्रवीण भी पूनम के ऊपर बुरी नजर रख रहा था। जिसके चलते मैं प्रवीण को रास्ते से हटाना चाहता था। उधर प्रवीण की हत्या मे शामिल विनोद ने भी प्रवीण को अपनी पत्नी पूनम के साथ गलत हरकत करते हुए देख लिया था। इसलिए मैंने तथा विनोद ने एक राय होकर प्रवीण की हत्या कर दी थी। बाद में विनोद ने पकड़े जाने के डर से खुद ही मौत को गले लगा लिया था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करने वाली टीम में चन्द्रसैन सैनी, थानाध्यक्ष थाना नानौता, अजब सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, जयवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम, व0उ0नि0 शीतल कुमार शर्मा थाना नानौता, उ0नि0 आशीष कुमार थाना नानौता, है0का0 विजय कुमार थाना नानौता, का0 सुमित, का0 राहुल शर्मा थाना नानौता, का0 हरिभान, का0 गौरव कुमार थाना नानौता, का0 विनित हुडडा, का0 मोहित कुमार सर्विलांस सेल, है0का0 अंकुर कुमार व है0का0 अरुण कुमार स्वाट टीम शामिल रहे।