डबल मर्डर- कोचिंग संचालक दंपति की हत्या कर लाश सड़क पर फेंकी

डबल मर्डर- कोचिंग संचालक दंपति की हत्या कर लाश सड़क पर फेंकी

बलिया। कोचिंग संचालक और उसकी पत्नी की हत्या करने के बाद हमलावरों ने दोनों की लाश घर के सामने सड़क पर फेंक दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति की लाशे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया है कि रविवार की देर रात जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में रहकर कोचिंग सेंटर के संचालन का काम करने वाले 55 वर्षीय श्यामलाल चौरसिया एवं उसकी 50 वर्षीय पत्नी बासमती चौरसिया की हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि रविवार की देर रात तकरीबन 10:00 बजे पुलिस को मासूमपुर गांव में सड़क के किनारे एक घर में एक पुरुष और एक महिला का शव पड़ा हुए होने की सूचना मिली थी।

मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने देखा कि चौरसिया और उसकी पत्नी के शव घर के बाहर पड़े हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस को लगता है कि पति-पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के बाद दोनों की लाश उनके घर के बाहर फेंक दी गई है।

पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना की बाबत मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया की शिकायत पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top