डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा

बरेली। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस बरेली शहर के करीब शुक्रवार देर रात करीब 12:00 बजे अचानक पलट कर खाई में गिर गई। बस में बैठे 25 लोग घायल हो गए हैं। बस में कुल 80 यात्री सबार थे।
पुलिस ने आज यहां कहा कि मदद के लिए आनन-फानन में कई थानों की पुलिस के साथ करीब 12 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। 25 घायलों को एंबुलेंस से अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में करीब 80 यात्री सवार थे । शुक्रवार रात 12:00 बजे यह हादसा हुआ।डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। बस शाहजहांपुर की थी । ,हिमांशु ढाबा के करीब अटा - बीबियापुर गांव के पास पहुंची तो वहां गहरा कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के चलते अचानक अनियंत्रित होने लगी । बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर को तेज आवाज दी लेकिन तब तक बस पलट गई और पलटते ही बस20 फीट खाई में गिर गई।