DM की लगाई फोटो और मांग लिए पैसे एवं उपहार- मचा हड़कंप

मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा की फोटो लगाकर एक साइबर ठग ने व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ अफसरों व अन्य लोगों से पैसे एवं उपहार मांग लिए। मामले का जब पता चला तो पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। सक्रिय हुई पुलिस साइबर ठगी इस मामले की जांच करते हुए उस आरोपी का ठोर ठिकाना पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिसने डीएम की फोटो लगाकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की है। उधर जिलाधिकारी की ओर से आम जनमानस से अपील की गई है कि इस तरह के किसी भी नंबर अथवा मैसेज पर वह किसी भी तरह की अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे।
दरअसल जिलाधिकारी दीपक मीणा के नाम पर चलाए जा रहे मोबाइल नंबर 9401137574 पर चल रहे व्हाट्सएप पर जिलाधिकारी की फोटो लगाई गई है। इस नंबर के माध्यम से कई अफसरों को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर गिफ्ट और तोहफे देने की डिमांड की गई है। जबकि यह मोबाइल नंबर और इस पर चल रहा व्हाट्सएप जिलाधिकारी दीपक मीणा का नहीं है और ना ही जिलाधिकारी को इस नंबर के बारे में कोई जानकारी है।
जिला अधिकारी के नाम से अफसरों से जब पैसे एवं गिफ्ट मांगने का पता चला तो सक्रिय हुई पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर साइबर ठगी करने वाले का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
उधर जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि इस तरह के किसी भी फर्जी नंबर अथवा मैसेज पर किसी भी तरह की अपनी प्रतिक्रिया नहीं दें।
उल्लेखनीय है कि तकरीबन 2 महीने पहले भी जिलाधिकारी दीपक मीणा की फोटो व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर कई अफसरों से उपहार एवं पैसे मांगे गए थे। जिलाधिकारी ने मेरठ पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी।