बोले DM SSP शांति से संपन्न होंगे त्यौहार- असामाजिक तत्वो की लेंगे खबर

बोले DM SSP शांति से संपन्न होंगे त्यौहार- असामाजिक तत्वो की लेंगे खबर

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा है कि त्यौहार प्रेम एवं सद्भावना को बढ़ाने का काम करते हैं। सभी धर्म के लोग एक दूसरे के त्योहारों में अपनी भागीदारी करते हुए मिलजुल कर एक दूसरे के साथ त्योहारों की खुशियों में शामिल होते हैं। जनपद में आगामी त्यौहार शांति के साथ संपन्न कराए जाएंगे। इस दौरान असामाजिक तत्वों की जमकर खबर ली जाएगी।

शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली एवं रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होने कहा कि सभी त्यौहार प्रेम और सद्भाव के साथ मनाये जायें। उन्होंने कहा कि होली पर्व उत्साह व सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की परम्परा रही है कि सभी धर्माे के लोग एक दूसरे के त्यौहारों मे अपने भागीदारी निभाते है और मिलजुल कर एक दूसरे के साथ त्यौहारो की खुशियों में शामिल होते है। उन्होने कहा कि होली का पर्व एक दूसरे को आपस में जोडने का पर्व है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि होली के पर्व पर अवैध शराब की बिक्री न होने पाये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगो को चिन्हित करे तथा उन पर कठोर कार्यवाही करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं ईद-उल फितर का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नगरपालिका एवं नगर पंचायतो के अधिशासी अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनपद में त्यौहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जनपद की प्रत्येक नगर पंचायत एवं नगरपालिका परिषद द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जाये।

उन्होने निर्देश दिये कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह भी सुनिश्चित कर ले कि जिस जगह पर होली लगाई गई है उसके ऊपर विद्युत लाईन न हो, जिससे कोई दुर्घटना न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि त्यौहारो के दृष्टिगत सोशल मीडिया अथवा अन्य माध्यमो से फैलाई गई किसी भी अफवाहों पर नागरिकों को ध्यान नही देना है तथा आपसी भाई चारे से पर्व मनाना है। बैठक मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार सहित पुलिस अधिकारी सभी एसडीएम, सीओ सहित गणमान्य नागरिक व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top