दारु शॉप पर डीएम SSP का छापा- बोतल पर लगा बारकोड नहीं हुआ स्कैन

दारु शॉप पर डीएम SSP का छापा- बोतल पर लगा बारकोड नहीं हुआ स्कैन

बुलंदशहर। इलेक्शन कमीशन द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही लागू की गई आचार संहिता के चलते जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाइन शॉप पर मारे गए छापे में भारी गड़बड़झाला उजागर हुआ है। बोतल पर छपा बार कोड जहां स्कैन नहीं हो सका है, वहीं पिछले कई दिनों की बिक्री का लेखा-जोखा भी छापे में नहीं मिला है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करते ही हरकत में आई सरकारी मशीनरी द्वारा इलेक्शन को प्रभावित करने वाले क्षेत्रों में छापा मार कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के भूड चौराहा स्थित वाइन शॉप पर छापामार कार्यवाही की गई है। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों द्वारा अपने लाव लश्कर को साथ लेकर की गई इस छापामार कार्यवाही में छानबीन के दौरान दारू की बोतल पर छापा बार कोड स्कैन नहीं हो सका है।

एक ठेके पर स्टॉक रजिस्टर में केवल 27 फरवरी तक की खरीद बिक्री का लेखा-जोखा मिला है। जबकि 27 फरवरी के बाद दारू के ठेके के कागजातों में शराब की कोई बिक्री ही नहीं मिली है। इतना ही नहीं स्टॉक रजिस्टर में ठेके पर बिक्री के लिए आई दारू के स्टॉक का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।

दारू के ठेके पर मिले इस भारी गड़बड़झाले को लेकर जिला अधिकारी द्वारा जिला आबकारी अफसर को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दारू के ठेके पर की गई इस छापामार कार्यवाही ने दारू के शौकीनों के चेहरे खिला दिए हैं। क्योंकि आमतौर पर अंगूर की बेटी के शौकीनों की शिकायत रहती है कि नकली दारू के साथ शराब के ठेकों पर निर्धारित दामों से अधिक वसूली की जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top