डीएम एसएसपी ने धर्मगुरुओं से संवाद कर मांगा सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराकर जनपद की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को प्रयत्नशील जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उनसे जिले में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग मांगा है।जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उनसे जिले में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग मांगा है।
बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी सभागार कक्ष में डीएम और एसएसपी द्वारा शहर और जिले के धर्म गुरुओं को बुलाकर उनके साथ आगामी जुमे की नमाज को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की बाबत संवाद किया गया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में शामिल हुए धर्मगुरुओं से वार्ता करते हुए कानून और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया।
इस दौरान जिले के दोनों आला अधिकारियों ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखें। डीएम और एसएसपी ने कहा है कि जनपदवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें बल्कि अफवाहों की पुष्टि के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क करें और जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा है कि जिले का अमनचैन बिगाड़ने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।