डीएम SSP ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए एग्जाम सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अफसरों को नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के निर्देश दिए।
शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शहर में बनाए गए 16 परीक्षा केंद्रों का आज निरीक्षण किया।
एग्जाम सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरों, जैमर, बायोमेट्रिक स्कैनर, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केंद्र पर शौचालय, पेयजल, अभ्यर्थियों के मोबाइल एवं बैग इत्यादि जमा करने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित को दिए।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तथा परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु व्यापक प्रबंध करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिला पुलिस और प्रशासन आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित भर्ती परीक्षा को जनपद में पारदर्शी, निष्पक्ष, नकल विहीन, सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह तथा परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक एवं पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।