DM-SSP ने सुनी समस्याएं- मौके पर जायेंगी टीमें- जल्द होगा निस्तारण

मुजफ्फरनगर। जिले की सदर तहसील पर तहसील दिवस के मौके पर डीएम और एसएसपी द्वारा अपने समस्याएं लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
शनिवार को तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तहसील दिवस में अपनी समस्याएं लेकर आये फरियादियों की समस्या सुनी। समस्याएं सुनकर अफसरों द्वारा उन्हें उनकी समस्या का त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। डीएम और एसएसपी ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित अफसरों को उनकी समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिये।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि तहसील दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनकी समस्याओं को तत्काल समाधान हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। समाधान दिवस के बाद टीमें बनाकर मौके पर भेजी जायेंगी और जल्द से जल्द उनका समाधान कराया जायेगा।
इस दौरान तहसील दिवस में डीएम और एसएसपी के अलावा एसडीएम सदर निकिता शर्मा, तहसीलदार सदर राधेश्याम गॉड, सीओ सदर राजू साव मौजूद रहे।