DM SSP ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं- बताये साइबर ठगी से बचने..
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अफसरों को उनकी शिकायतें सौंपकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने साइबर ठगी से बचने के टिप्स भी लोगों को दिए हैं।
शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में थाना नई मंडी पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याएं पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों के सामने रखी। समाधान दिवस के दौरान डीएम SSP द्वारा जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
डीएम SSP द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस दौरान डीएम SSP द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।