समाधान दिवस में डीएम SSP ने सुनी समस्याएं- अफसरों को दिए निस्तारण के..
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई आदर्श आचार चुनाव संहिता के खत्म होने के बाद पहले समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना जानसठ पर गांव देहात के इलाकों से आए लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद अफसरों को उनके गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में थाना जानसठ कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।
कस्बे और गांव देहात के इलाकों से फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्याओं को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौपा और कहा कि सभी समस्याओं का निर्धारित समय के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए और समस्याओं के निस्तारण की जानकारी अधिकारी संबंधित फरियादी को भी दे।
उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का निस्तारण मौके पर पहुंचने के बाद जांच पड़ताल करके किया जाना चाहिए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इस दौरान जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा प्रशासन के साथ अपने-अपने सर्किल/थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया तथा जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।