डीएम SSP ने सुनी समस्याएं- समाधान के लिए अफसरों को....
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने थाना शाहपुर पर आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंप कर उनके गुणवत्तापूर्ण एवं टूरिस्ट समाधान के निर्देश दिए।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में थाना शाहपुर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थाना समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे इलाके के लोगों की पुलिस और प्रशासन के दोनों अधिकारियों द्वारा फरियादो को गंभीरता के साथ सुना गया। जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पब्लिक द्वारा दिए गए शिकायती पत्र संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि वह दी गई शिकायतों का मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शत प्रतिशत निस्तारण करें। जिससे पब्लिक को समस्याओं से निजात मिल सके।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना दिवस में आई सभी शिकायतों को वह गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर पहुंचकर निष्पक्ष जांच करें और समय अवधि के भीतर इन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अफसरों से कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों की शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करते हुए पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाए, जिससे शासन की मंसा के अनुरूप महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं खत्म हो सके। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फरियादियों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय भी विस्तार के साथ बताएं।