DM व SSP ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं- अफसरों को दिए दिशा निर्देश

DM व SSP ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं- अफसरों को दिए दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सदर तहसील के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी शिकायतें संबंधित अफसरों को सौंपते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।


शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तहसील सदर में आयोजित किए गए समाधान दिवस की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनता की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद उनकी समस्याएं त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपी और कहा कि मौके पर जाकर शिकायतों की जांच करते हुए इनका साथ प्रतिशत निस्तारण करते हुए फरियादी को उसकी समस्या से निजात दिलाई जाए।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह रोजाना अपने दफ्तर में बैठकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुने ताकि उन्हें अपनी समस्या लेकर तहसील मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। जिले के पुलिस एवं प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने अफसरों से कहा कि समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों की मौके पर पहुंचकर जांच करें और समय अवधि के भीतर उन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।


दोनों अफसरों ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी कि महिला अपराध संबंधित शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करते हुए फरियादी को न्याय दिया जाए। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर आए फरियादियों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचने के उपाय के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर और उप जिलाधिकारी सदर समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अफसर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top