डीएम और एसपी ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च

डीएम और एसपी ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के जवानों के साथ विकासखंड बक्शा के शिवगुलाम गंज, शंभुगंज, नौपेड़वा बाजा0 में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को निर्भीक होकर अपनी इच्छानुसार मतदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी किसी के पक्ष में मतदान करने के लिये दबाव बनाता है या पैसे का लालच देता है तो इसकी वीडियो बनाकर तत्काल सूचना दें। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी मतदाता मास्क लगाकर ही जाए तथा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी से अपील करते हुए का एक नवंबर की शाम पांच बजे से किसी के यहां कोई बाहरी व्यक्ति अथवा रिश्तेदार नहीं रहेगा। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के तहत किसी भी व्यक्ति के घर में चोरी-छिपे भी कोई बाहरी व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर मे कहा कि मल्हनी विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में सीआरपीएफ, पीएसी तथा जिला पुलिस की व्यवस्था की गई है जो चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे तथा चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगें। उन्होंने कहा कि 03 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन केवल मतदाता अपने बूथ पर जाकर अपना मत देकर वापस घर आएं, इधर उधर खड़े होकर भीड़ इकट्ठा न करें, धारा 144 लागू रहेगी इसका कोई भी उल्लंघन न करे।

Next Story
epmty
epmty
Top