रेड डालने आए इनकम टैक्स अधिकारी ले गये हथियार

फिरोजाबाद। इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड डालने के लिए पहुंचे लगभग एक दर्जन बदमाश पूरे परिवार को कमरे में बंधक बनाकर हथियार व हजारों की नगदी लूटकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौहल्लावासियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने कुछ हथियार बरामद भी कर लिये है।
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के पाॅश इलाके कोटला चुंगी में रहने वाले प्राॅपर्टी डीलर गोरेलाल के घर लगभग 8-9 आदमी स्काॅर्पियों गाड़ी में सवार होकर पहुंचे। घर का दरवाजा खटखटाते हुए स्कॉर्पियो में सवार होकर आए लोगों ने अपना परिचय इनकम टैक्स अधिकारी के रूप में दिया और घर में छापामार कार्रवाई करने की बात कही। इनकम टैक्स अधिकारियों को रेड के लिए आया देखकर परिजनों के हाथ पांव फूल गए। इसी बीच इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए बदमाश घर को खंगालने में जुट गए। घर की जांच पड़ताल से पहले बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने निरंकुश होकर इत्मीनान के साथ पूरे घर को खंगाला और दो राइफल, एक पिस्टल और कुछ नगदी रुपए लेकर आराम के साथ फरार हो गए।
प्रॉपर्टी डीलर के यहां हुई लूट की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस फोर्स को साथ लेकर एसएसपी अजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और परिवारजनों से पूछताछ की। घर की तलाशी लेने के बाद पुलिस के मुताबिक दो राइफल एक कमरे में बंद रखी मिली। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।