जिला जज से कोर्ट में बदसलूकी- बजा पुलिस का डंडा- पुलिस चौकी फूंकी
गाजियाबाद। जनपद न्यायाधीश की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। जज के साथ हुई झड़प के बाद वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज करके वकीलों को खदेड़ा, जिसके चलते पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया गया है।
मंगलवार को जिला जज की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान उस समय बड़ा बवाल खड़ा हो गया। जब जज के साथ हुई झड़प के बाद वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि इस दौरान वकीलों की ओर से जज के ऊपर कुर्सियां फेंकी गई। वकीलों को उग्र होता देखकर जज साहब ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अदालत में हंगामा काट रहे वकीलों को लाठी चार्ज करके कोर्ट से खदेड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने कचहरी स्थित पुलिस चौकी पहुंचकर वहां जमकर तोड़फोड़ की और बाद में पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया।
फिलहाल बवाल काटने वाले वकील अदालत के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक वकीलों के इस बवाल के बाद जजों ने भी बदसलूकी के खिलाफ काम बंद कर दिया है।