जिला प्रशासन ने 40 लाख रूपये की 1000 ट्राली रेत की नष्ट
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा विकासखंड में रेत माफिया द्वारा अवैध तरीके से एकत्र की गई लगभग 1000 ट्राली रेत को आज जिला प्रशासन ने नष्ट किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने जौरा विकासखण्ड के उत्तमपुरा और ताजपुर में खनिज माफिया द्वारा चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर एक स्थान पर एकत्र की गई लगभग 1000 ट्राली रेत को जेसीबी मशीनों से नष्ट किया है। इस रेत का अनुमानित बाजार मूल्य चालीस लाख रुपये बताया गया है।
इसीप्रकार जिले के महुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अम्बाह विकासखण्ड के चंबल नदी के खुर्द घाट पर रेत माफिया द्वारा एकत्र 100 ट्राली रेत को नष्ट किया है।
Next Story
epmty
epmty