नीलामी में दो दशक से थाने पर सीज पड़े वाहनों का निस्तारण-जगह हुई खाली
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर स्थित छपार थाने में पिछले 24 वर्षों से लावारिस एवं सीजशुदा वाहनों की नीलामी कराकर पुलिस द्वारा 179 वाहनों का निस्तारण कराया गया है।
सोमवार को जनपद के थाना छपार पर सीओ हेमंत कुमार, आरआई परिवहन व छपार थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश शर्मा की मौजूदगी में आयोजित की गई नीलामी प्रक्रिया में जनपद और अन्य स्थानों के पुराने और कबाड़ वाहन खरीदने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया। नीलामी की प्रक्रिया आरंभ होने से पूर्व खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोगों ने वाहनों का निरीक्षण कर दामों को लेकर अपना अनुमान लगाया। बोली के दौरान 37 चार पहिया वाहन और 142 दो पहिया वाहन नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए गए। यह सभी वाहन पिछले 24 वर्षों से थाने पर पड़े हुए थे। काफी गहमागहमी के बीच 179 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई और 24 वर्षाे से विभिन्न अभियोगों से संबंधित लंबित माल व लावारिस तथा सीजशुदा 179 वाहनों की नीलामी कराकर उनका निस्तारण किया गया।