आयकर छापे में 1000 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा

आयकर छापे में 1000 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा

नयी दिल्ली । आयकर विभाग द्वारा बीते चार मार्च को चेन्नई के दो व्यावसायिक समूहों के यहां 27 स्थानों पर मारे गए छापे में अब तक 1000 करोड़ रूपए की अघोषित आय का पता चला है तथा 1.2 करोड़ नकद बरामद किए गए हैं।

आयकर विभाग ने जिन दो समूहों पर छापेमारी की थी उसमे से एक तमिलनाडु के सर्राफा व्यापारी का ग्रुप है जबकि दूसरा दक्षिण भारत के बड़े आभूषण विक्रेताओं में से एक ग्रुप का है।

आयकर विभाग ने चेन्नई, मुंबई, कोयंबटूर, मदुरै , त्रिची, त्रिस्सुर, नेल्लोर, जयपुर और इंदौर में 27 जगहों पर तलाशी ली थी।

विभाग ने आज यहां बताया कि तलाशी अभियान में अबतक 1000 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति के बारे में पता लगाया गया है और 1.2 करोड़ की नकदी भी बरामद की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

सर्राफा व्यापारी के परिसर में पाए गए सबूतों से पता चला है कि उसके पास बेहिसाब नकदी बिक्री, अपनी शाखाओं से फर्जी नकद ऋण, खरीद के लिए डमी खातों की आड़ में नकद क्रेडिट, नोटबंदी की अवधि के दौरान अस्पष्टीकृत नकद जमा, फर्जी बकाया और अस्पष्टीकृत स्टॉक हैं।

वहीं ज्वैलरी रिटेलर के परिसर में पाए गए साक्ष्यों के मुताबिक करदाताओं ने स्थानीय फाइनेंसरों से नकद ऋण लिया और फिर चुकाया, बिल्डरों को नकद ऋण दिया और अचल संपत्ति में नकद निवेश भी किया गया। रिपोर्ट में बेहिसाब सोने की खरीद का पता चला है और गलत ऋण की जानकारी भी सामने आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top