चोरी के दो मुकदमों का खुलासा- शातिर चोर को पुलिस ने धर दबोचा

चोरी के दो मुकदमों का खुलासा- शातिर चोर को पुलिस ने धर दबोचा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी के दो मुकदमों का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शामली बस अड्डे के आगे काली नदी के पुल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 स्कूटी यूपी 12एयू 6272 व 01 मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर यूके 08ई 045, 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर यूपी 14सीजे 1822, व 9200/- रूपये व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम तस्लीम पुत्र गफ्फार निवासी तकिया वाली गली मीनाक्षी चौक खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने 15.03.2023 को शामली रोड पर वल्लभ हलवाई के सामने नाई की दुकान का रात्रि मे ताला तोडकर 1200 रुपये नगद व इर्न्वटर बैंटरी चोरी किये थे, जो मैने चलते फिरते कबाडियों को बेचकर मुझसे जो 9200/ रुपये बरामद हुए है वह इन्ही में से है। मैने कुछ दिन पहले प्रेमपुरी चौपले से 01 स्कूटी यूपी 12एयू 6272 चोरी की थी तथा मैने 02 मोटर साईकिल अलग अलग जगह से चोरी किया गया था, जिन्हे मैने शामली रोड पर पैट्रोल पम्प के पीछे खडा किया हुआ है। अभियुक्त की निशादेही पर पैट्रोल पम्प के पीछे खेत से 01 मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर यूके 08ई 045 एवं 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर यूपी 14सीजे 1822 को बरामद किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिरोही, उपनिरीक्षक देवपाल सिंह, हैड कांस्टेबल अशोक खारी, रोहताश, अनिल, कांस्टेबल सचिन, शिवओम भाटी शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top