शत-प्रतिशत माल सहित अभियोग का 12 घंटे में खुलासा- आरोपी को भेजा जेल

शत-प्रतिशत माल सहित अभियोग का 12 घंटे में खुलासा- आरोपी को भेजा जेल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर शत प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मसंूरपुर के प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत की अगुवाई में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर शत प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 1 चोर अभियुक्त को प्रगति मैदान, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 01 पर्स जिसमें 01 मोबाईल, 03 अंगूठियां, 02 एटीएम कार्ड व 01 लाख 65 हजार रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद किए गए। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम अरविन्द कुमार पुत्र रामपाल निवासी लहबोगी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड हाल पता- बैराज कालौनी, मायापुरी थाना मंगलौर हरिद्वार है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

ज्ञात हो कि वादी द्वारा थाना मन्सूरपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि फरीदाबाद से देहरादून जाते समय मिडवे रेस्टोरेन्ट पर चाय पीने के लिए रुकते समय वादी की पत्नी गाड़ी लॉक करना भूल गई थी। गाड़ी में वादी की पत्नी का पर्स जिसमें 01 लाख 65 हजार रुपये नकद, 03 अंगूठिया व 01 मोबाइल फोन व 02 एटीएम कार्ड रखे थे, गाड़ी में ही रखा था। वादी की गाड़ी के बराबर में खड़ी टैक्सी गाड़ी के ड्राईवर द्वारा वादी की गाड़ी से पर्स चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टैक्सी गाड़ी का नम्बर पता किया तथा गाड़ी को ट्रैस करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत बरामदगी के साथ घटना का सफल अनावरण किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय शर्मा, उपनिरीक्षक राकेश गौतम, कांस्टेबल सचिन मोरल, प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top