मोबाइल पर महिला से गंदी बात- SP ने सस्पैंड किया दरोगा- सौंपी जांच

मोबाइल पर महिला से गंदी बात- SP ने सस्पैंड किया दरोगा- सौंपी जांच

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने विवेचना के दौरान महिला के साथ अमर्यादित बात करने वाले चौकी प्रभारी दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सीओ सिटी को अब इस मामले की जांच सौंपी गई है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हल्दौर थाना क्षेत्र की झालू चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए दरोगा रेप के एक मामले की जांच कर रहे थे।

आरोप है कि विवेचना कर रहे दरोगा ने मूड में आते हुए पीडित से अवैध संबंध बनाने के लिए लड़की की डिमांड की और पूरी नहीं करने पर मुकदमे से धाराएं कम करने की महिला को धमकी दी गई।

फोन पर हो रही है यह सब अमर्यादित बातें महिला ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। जनपद के हल्दौर थाने में दर्ज कराए गए इस मुकदमे के संबंध में जांच कर रहे दरोगा द्वारा की गई गंदी बातों की शिकायत महिला ने जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से कर दी।

पीड़ित महिला ने दरोगा द्वारा की गई गंदी बातों की रिकॉर्डिंग भी अपनी शिकायत के साथ पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई। शुरुआती जांच में मामला सही पाए जाने पर एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच अब सीओ सिटी के सुपुर्द की है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह ऐसा कोई काम ना करें जो विधि और विभाग के नियमों के विरुद्ध हो। उन्होंने अल्टीमैटम दिया है कि विधि के प्रतिकूल कृत्य तथा तथ्य संज्ञान में आने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top