पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया जागरूक

पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया जागरूक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (सतर्कता) के पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कहा कि पुलिस की भी मतदान प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भागीदारी है। हम सभी लोग अपने व्यक्तिगत प्रयास से आम जनमानस में जागरूकता पैदा करें कि जिससे अधिक से अधिक निष्पक्ष मतदान हो।


गौरतलब है कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की सतर्कता इकाई के पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि हमारा भारत राष्ट्र, जो विश्व का सबसे बड़ा गणतांत्रिक राष्ट्र है जहां पर लगभग 1 मिलियन वोटर हैं। जहां पिछले 75 वर्षों से गणतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसे अनुरक्षित करने के लिए हमें मजबूत डेमोक्रेसी बनाने के लिए बड़ी से बड़ी भागीदारी की आवश्यकता है।


पुलिस महानिदेशक एसएस साबत ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गणतांत्रिक प्रक्रिया में अपने आप को समाहित करना सबसे महत्वपूर्ण है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर निष्पक्ष निर्वाचन कराए जाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कई परिवर्तन भी आए हैं जैसे मतदान कराने में इलेक्ट्रिकल प्रोसेस इत्यादि से मतदान प्रक्रिया को सबसे सरल बनाने का प्रयास किया गया है। पुलिस की भी मतदान प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भागीदारी है। हम सभी लोग अपने व्यक्तिगत प्रयास से आम जनमानस में जागरूकता पैदा करें कि अधिक से अधिक समक्ष मतदान हो। जिसका उदाहरण अपना भारतवर्ष है जो कि विश्व में सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में जाना जाता है।

पुलिस महानिदेशक सतर्कता अहमद द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 के अवसर पर निर्गत संदेश को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कैप्टन एमएम बेग, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीप्रकाश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता पूर्णेन्दु सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, संतोष कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेश कुमार यादव , अधीक्षण अभियंता मुख्यालय ज्ञान प्रकाश व अन्य अधिकारी द्वारा अक्षरशः दोहराते हुए वास्तविक जीवन में अनुसरण करने के लिए संकल्प लिया गया।




Next Story
epmty
epmty
Top