युवक की पिटाई मामले में DIG का एक्शन- चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल....

युवक की पिटाई मामले में DIG का एक्शन- चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल....

मेरठ। दलित युवक की बेरहमी के साथ पिटाई किए जाने के मामले में डीआईजी की ओर से लिए गए एक्शन के अंतर्गत बिजली बंबा चौकी इंचार्ज तथा बीट कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

मंगलवार को जनपद मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव बजोट के जंगल में कुछ दबंगों द्वारा परतापुर के रहने वाले विनय जाटव की लाठी डंडों तथा ईंटों से की गई पिटाई के मामले का संज्ञान लेते हुए डीआईजी कला निधि नैथानी ने बिजली बंबा चौकी इंचार्ज सतीश कुमार तथा बीट कांस्टेबल तालिब हसन को लाइन हाजिर कर दिया है।

आरोप है कि पुलिस द्वारा इस मामले में मामूली सी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमे में जानलेवा हमले तथा एससी एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी थी।

पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले शनि उर्फ गुरु एवं अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीआईजी ने लोहिया नगर थाना प्रभारी विष्णु गौतम की भूमिका की जांच का आदेश भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया है।

थाना प्रभारी पर घटना का समय पर संज्ञान नहीं लेने और उनके द्वारा मारपीट के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद नहीं करने का आरोप है।

Next Story
epmty
epmty
Top