DIG ने संवेदनशील पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पहुंचे सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के साथ संवेदनशील पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने के बाद लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को साथ लेकर आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने, चुनाव आयोग की गाईडलाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं जनपद में भयमुक्त माहौल बनाने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित बूथों फैजुल इस्लामिया मदरसा सूजडू (वल्नेरबल) व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूजडू का निरीक्षण किया।
डीआईजी एवं एसएसपी द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने, मतदान केन्द्र के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने, मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने तथा दिव्यांगो हेतु रैंप बनाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
डीआईजी एवं एसएसपी ने मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ प्रकाश एवं पेयजल, शौचालयों, स्नानागार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया।
डीआईजी एवं एसएसपी द्वारा मतदान केन्द्रों के आस-पास के व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा पूर्व के चुनावों से सम्बन्धित उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, साथ ही सभी को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान निर्भीक होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिह अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।