DIG ने आलाधिकारियों के साथ किया गंगा घाट का निरीक्षण- दिये निर्देश

DIG ने आलाधिकारियों के साथ किया गंगा घाट का निरीक्षण- दिये निर्देश

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह द्वारा शुक्रताल पहुंचकर पुलिस व प्रशासन द्वारा गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया। डीआईजी सुधीर कुमार सिंह द्वारा गंगा स्नान के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट पर साफ-सफाई रखने, उचित प्रकाश व्यवस्था करने, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने, वाचटावर से निरंतर सतर्क निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से मेला अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक मेला को अवगत कराया जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे

डीआईजी सुधीर कुमार सिंह द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित को पुल पर बैरिकेडिंग करने, गौताखोरों व मेले डियूटी में लगे पुलिसबल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने, किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी भोपा रामाशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना भोपा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top