DIG ने किया आदर्श थाना सिखेड़ा का उद्घाटन

DIG ने किया आदर्श थाना सिखेड़ा का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। डीआईजी रेंज सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल ने आज आदर्श थाने के रूप में विकसित हुए सिखेड़ा थाने का उद्घाटन किया। आईपीएस विवेक चन्द्र द्वारा थाने को आदर्श बनाने का अभूतपूर्व प्रयास किया गया है।




आदर्श थाने के रूप में विकसित किये गये थाना सिखेड़ा का डीआईजी रेंज सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आईपीएस विवेक चन्द्र ने 26 अक्टूबर से 26 जनवरी तक सिखेडा थाने का कार्यभार संभाला था। इसी दौरान उन्होंने सिखेड़ा थाने को आदर्श बनाने का कार्य शुरू कर दिया था, जिसमें वे पूरी तरह से कामयाब हुए। सिखेड़ा थाना मुजफ्फरनगर का पहला थाना है, जिसे आदर्श थाने के रूप में विकसित किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अंडर ट्रेनी एएसपी विवेक चन्द्र ने अपने तीन माह के कार्यकाल में सिखेड़ा थाने को आदर्श बनाने के अभूतपूर्व प्रयास किये हैं।


उन्होंने बताया कि साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था थाने में की गई है। मालों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि थाने में जितना भी माल है, वह 1997 से लंबित है, उसका डिजिटलाईजेशन किया गया है। अब उक्त सभी माल को कम्प्यूटर के माध्यम से एक्सिस किया जा सकता ह। उन्होंने बताया कि ज्ञान सिंह सिद्धू हैड कांस्टेबिल की सहायता से एक ऐसा साॅफ्टवेयर मालखाने के लिए बनाया गया है, जिससे कि यदि कोई माल मालखाने से बाहर जायेगा या फिर अंदर आयेगा, तो उसका ऑटोमेटिकली पता चल जायेगा।


उन्होंने बताया कि आईओ के कमरों को ईको फ्रेंडली बनाया गया है और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया गया है। बैरक्स, किचन और वाॅशरूम को भी आदर्श बनाया गया है। अंडर ट्रेनी एएसपी विवेक चन्द्र ने इस दौरान जनता से भी बातचीत की और बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्य किया। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक चन्द्र आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top