जघन्य अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के DIG ने दिये निर्देश
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी परिक्षेत्र उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) जोगेंद्र कुमार ने पद संभालने के बाद जघंय अपराधियों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू करते हुए इनकी संपत्तियां जब्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
अपराध और अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरूवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि झांसी,ललितपुर सहित जालौन में अब बलात्कार, महिला सम्बंधित अपराध, एनएसए एवं गैंगेस्टर के अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए अब उनकी सम्पत्तियां जब्त की जाएगी। साथ ही उन्होंने अवैध शराब के सम्बंध में चलाए जा रहे अभियान में निर्देशन देते हुए बताया कि अवैध कच्ची शराब के लिए चलने वाले अभियान में खुद तीनो जिलो के एसएसपी नेतृत्व करेंगे। उनके साथ छापेमार कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निर्गत होगी।
उन्होंने बताया कि विगत 10 वर्षो से अवैध शराब बनाने, बेचने व भंडारण करने वालो की सूची बनाएं जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिन थाना क्षेत्रों में विगत 10 वर्षों में अधिक मात्रा में शराब बरामद हुई है उसकी सूची तैयार करें वही अवैध शराब की रोकथाम के सम्बंध में लोगो से सूचनाए प्राप्त करने के लिए एक वॉट्सअप नंबर भी जारी करें जिससे आम जनमानस पुलिस को अपराध और अवैध शराब के प्रति गुप्त सूचनाएं दे सकें।
वार्ता