पुलिस स्मृति दिवस पर डीआईजी एवं एसपी ने शहीदों को किया नमन

पुलिस स्मृति दिवस पर डीआईजी एवं एसपी ने शहीदों को किया नमन

गोंडा। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस लाइंस के ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी देवीपाटन रेंज उपेंद्र कुमार अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन किया और उन्हें अपनी भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद हुए पुलिसकर्मियों को इस दौरान दो मिनट को मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

शुक्रवार को पुलिस लाइन के मैदान पर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में डीआईजी देवीपाटन रेज उपेंद्र अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस कर्मियों की परेड सलामी ली। 2 मिनट का मौन रखकर मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों एवं पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस कर्मियों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि इस साल हमारा देश 63 वां पुलिस स्मृति दिवस मना रहा है। इस दिन पुलिस और अर्धसैनिक बलों से जुड़े तमाम पुलिस अफसर एवं पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करते हुए कार्य के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिए। पुलिस स्मृति दिवस हमें वर्ष 1959 में हुए उस दिन की याद दिलाता है जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा 20 भारतीय सैनिकों के ऊपर हमला किया गया था, जिसमें 10 भारतीय पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी और सात कैद हो गए थे। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि वर्ष 1959 की 21 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद से उस दिन को शहीदों के सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।




Next Story
epmty
epmty
Top