शहर SHO रहते हुए किये थे बड़े गुडवर्क- आनंद अब बने शाहपुर थाने के इंचार्ज

शहर SHO रहते हुए किये थे बड़े गुडवर्क- आनंद अब बने शाहपुर थाने के इंचार्ज

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने तबादले करते हुए इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा को थाना शाहपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा शहर कोतवाली का भी चार्ज संभाल चुके हैं। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा को शहर कोतवाली का चार्ज दिया गया था तो शुरूआत में उन्हें चुनौती का सामना करना पड़ गया था क्योंकि सिटी सेंटर मार्किट में तकरीबन 30 लाख की चोरी हो गई थी। इस चुनौती का डटकर मुकाबला करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहते हुए आनंद देव मिश्रा ने जिले की सबसे बड़ी लूट का खुलासा किया था तो 2 घंटे के भीतर ही हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर जनविश्वास कायम करने का काम किया था। ऐसे ही इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने कई वारदातों का भंडाफोड़ किया, जिनमें से कुछ गुडवर्कों से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने शहर कोतवाल रहते हुए कई घटनाओं का खुलासा किया था। शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के तौर पर रहते हुए इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर किये गये गुडवर्क आपके समक्ष पेश हैं...

आते ही 30 लाख की चोरी की चुनौती को स्वीकारा- भंडाफोड़ कर किया निपटारा

शहर कोतवाली का प्रभार संभालते ही इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा को एक चुनौती मिली, वो चुनौती थी सिटी सेंटर हुई 30 लाख की मोबाइल व नकदी की चोरी। सिटी सेंटर की तकरीबन पांच दुकानों में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने चोरी की घटना का भंडाफोड़ करते हुए 6 शातिरों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से 5 लाख के मोबाइल फोन और चोरी की गई 35 हजार रूपये की नकदी बरामद की थी।



76 लाख की चोरी की वारदात के खुलासे की परीक्षा में पास हुए देव

6 नवम्बर 2021 को रामकुमार ज्वैलर्स के शौरूम से 76 लाख रूपये की कीमत की 46 सोने की चेन चोरी हो गई थी। चोरी होने के बाद इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा के समक्ष इस वारदात का खुलासा करने की परीक्षा सामने आ गई थी। इस वारदात के खुलासे के लिये होमवर्क करते हुए आनंद देव मिश्रा ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर खुलासा कर दिया था और परीक्षा में पास हो गये थे। परीक्षा में पास होने के बाद 25 हजार रूपये का टीम को इनाम मिला तो व्यापारियों द्वारा भी सम्मान मिला।

बड़ी लूट का शीघ्र खुलासा- लूटी गई करोड़ों रूपये की रकम बरामद

शहर कोतवाली इलाके में कपड़ा व्यापारी से हुई लूट से इलाके में सनसनी फैल गई थी। वारदात का भंडाफोड़ करने के लिये एसएसपी द्वारा बनाई गई टीम के सहयोग से तत्कालीन शहर कोतवाल आंनद देव मिश्रा ने वारदात का 48 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश करते हुए लूटी गई करोड़ों की रकम बरामद की थी। एसएसपी के निर्देशन में की गई शत-प्रतिशत बरामदगी से पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा। खुलासा होने पर एसएसपी द्वारा 25 हजार रूपये का टीम को इनाम भी दिया गया था।

चाऊमीन खिलाने के बहाने की युवक की हत्या- पुलिस ने उठाया 12 घंटे में पर्दा

शहर कोतवाली इलाके में पड़ने वाले एक प्लॉट में 16 वर्षीय राज मिश्रा का शव हुआ मिला था। मामला दर्ज कर शहर कोतवाली पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई थी। तत्कालीन शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने अपनी सूझबूझ से हत्याकांड की इस वारदात का 12 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था।

2 घंटे के भीतर हत्या की वारदात का पर्दाफाश- बहन की वजह से की थी हत्या

शहर कोतवाली इलाके में पड़ने वाले लकडसधा गांव में जितेन्द्र नाम व्यक्ति की भट्टे पर हत्या कर दी गई थी। हत्या की सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने दो घंटे के अंदर ही हत्या का खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया था। अभियुक्त रामकुमार ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि मृतक उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। इसी कारण से अभियुक्त रामकुमार उर्फ रामू, मृतक अंकित कुमार से रंजिश रखने लगा था तथा योजना बनाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

इतने दिन पहले हुआ था अपहरण- मुठभेड़ के बाद बरामद किया जकी

खालापार से बच्चे को अपहरण करने के बाद उसके पिता से अपहरणकर्ता ने एक लाख रूपये की फिरौती मांगी तो परिजन परेशान हो गये। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा और उनकी टीम अपहरण किये गये जकी को बरामद करने में जुट गये। पुलिस ने मुठभेड़ में अपहरणकर्ता को घायल करते हुए जकी को सकुशल बरामद कर उनके परिवार वालों को सौंपा। अपना बच्चा सकुशल पाकर परिजन प्रसन्न हुए और कोतवाली पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

किशोरी के साथ की जा रही थी अश्लील हरकतें- पुलिस ने पहुंचकर बचाई अस्मत

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके इंस्टाग्राम के माध्यम से दूसरे समुदाय के युवक ने एक किशोरी को दोस्ती के नाम पर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे समय एवं दिन निर्धारित कर अपने कमरे पर आने का न्योता दिया। कमरे पर पहुंची किशोरी के साथ जब दोस्त बने युवक द्वारा अपने मित्रों के साथ किशोरी की अस्मत लूटने से पहले अश्लील हरकतें की जा रही थी तो मामले की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर युवती की अस्मत को बचाया और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।

कुख्यात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़- दो को चखाया पीतल

थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोई संगीन वारदात करने की फिराक में घूम रहे घुमन्तु गिरोह के साथ गय्यूर का ऑफिस किदवईनगर पुलिस चौकी के पीछे हुई पुलिस मुठभेड में आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए पंजाब व हरियाणा प्रदेश में हुई हत्या सहित डकैती की संगीन वारदातों में पिछले लगभग 3 वर्षों से वांछित चल रहे 2 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में काका उर्फ गोलू उर्फ शहजान व तालिब उर्फ फैजान उर्फ आसिम घायल हुए थे।



Next Story
epmty
epmty
Top