बोले DGP- पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष- डकैती में सीधे शामिल था मंगेश

बोले DGP- पुलिस की कार्यवाही निष्पक्ष- डकैती में सीधे शामिल था मंगेश

सुल्तानपुर। ज्वेलरी शॉप पर हुई डकैती के मामले को लेकर डीजीपी की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि सर्राफ के यहां हुई डकैती की घटना में पुलिस के हाथों ढेर हुआ मंगेश यादव सीधे तौर पर शामिल था और लूट से पहले 13 एवं 15 अगस्त को दो मर्तबा ज्वेलरी शॉप की रेकी की गई थी। उन्होंने पुलिस की कार्यवाही को पूरी तरह से निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर होना बताया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुल्तानपुर के डकैती मामले को लेकर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि मंगेश यादव सर्राफा कारोबारी के यहां पड़ी डकैती में सीधे तौर पर शामिल था और लूट को अंजाम देने से पहले डकैतों द्वारा 13 एवं 15 अगस्त को दो मर्तबा ज्वेलरी शॉप की रेकी की गई थी।

डीजीपी ने कहा है कि पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पूरी तरह से निष्पक्ष एवं साक्ष्यों के आधार पर हुई है। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का गैंग लीडर विपिन सिंह है और मंगेश यादव ने सर्राफा कारोबारी के यहां डकैती की घटना में चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने कहा है कि मंगेश यादव डकैती में सीधे तौर पर शामिल था और हमारे पास इस बात के वीडियो भी मौजूद है। उन्होंने बताया है कि विपिन सिंह, फुरकान और गुर्जर डकैती की इस वारदात में शामिल थे।

Next Story
epmty
epmty
Top