अयोध्या पहुंचे DGP ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन- रामलला दरबार में हाजिरी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने रामनगरी पहुंचकर हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और रामलला के दरबार में उन्होंने हाजिरी भी लगाई। इस दौरान डीजीपी को हनुमानगढ़ी में सम्मानित भी किया गया।
रविवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

इस दौरान रामलला के दरबार में परिवार के साथ पहुंचे डीजीपी ने वहां हाजिरी भी लगाई। इसके बाद कार सेवकपुरम पहुंचे डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
अयोध्या पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नायर भी मौजूद रहे।
हनुमानगढ़ी पहुंचने पर डीजीपी को मंदिर के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने आशीर्वाद स्वरूप उन्हें हनुमान जी की प्रतिमा भेट की और रामनामी ओढाकर उन्होंने डीजीपी को सम्मानित भी किया।