DGP हितेश अवस्थी ने दिए उप-चुनाव के मद्देनजर पुलिस मैनेजमेंट के दिशा निर्देश

DGP हितेश अवस्थी ने दिए उप-चुनाव के मद्देनजर पुलिस मैनेजमेंट के दिशा निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच सी अवस्थी ने राज्य में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को पुलिस प्रबन्ध के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोनल अपर पुलिस महानिदेशक,परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर, जौनपुर, उन्नाव, देवरिया, कानपुर नगर, अमरोहा, फिरोजाबाद को विधानसभा उप चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया के दौरान वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये मानको एवं जारी निर्देशों के क्रम में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध के करने के निर्देश दिए गये।

उन्होंने बताया कि नामांकन के समय नामांकन कक्ष से 100 मीटर की परिधि में मजबूत बैरिकेटिंग करा ली जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में उक्त परिधि में कोई आपत्ति जनक वस्तु आदि प्रवेश न/न कर पाये। नामांकन कक्ष के गेट पर बैरिकेटिंग के पास बनाये गये प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी/एचएचएमडी की जाॅच से होकर ही प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश कराया जाय ।

आईजी लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण ने बताया कि बैरिकेटिंग के प्रवेश द्वारा पर जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर मजिस्ट्रेट की ड्यिूटी भी पुलिस बल के साथ अवश्य लगायी जाय। वहाॅ होने वाली चेकिंग की हर सम्भव वीडियोग्राफी भी करायी जाय ।नामाकंन स्थल पर फायर टेण्डर की व्यवस्था रखी जाय ।

गौरतलब है कि विधानसभा की सात सीटों पर तीन नवम्बर को होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना कल शुक्रवार को जारी की जायेगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी और 16 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे तथा 19 अक्तूबर को उनकी जांंच होगी । तीन नवम्बर को मतदान होगा और 10 नवम्बर को परिणाम घोषित किये जायेंगे ।

अमरोहा की नौगांव सादात,बुलंदशहर,फिरोजाबाद की टूंडला,उन्नाव की बांगरमऊ,कानपुर की घाटमपुर ,देवरिया और जौनपुर की मल्हनी सीट पर उपचुनाव हो रहा है ।

Next Story
epmty
epmty
Top