दरकते रिश्ते-मां और भाई ने ही की थी बुलबुल की हत्या
सहारनपुर। एसएसपी शिवासिम्पी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच व थाना मनिहारन पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बुलबुल के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। मां-बेटे ने ही मिलकर बुलबुल की हत्या की थी और एक अन्य की मदद से स्कूटी पर शव को ले जाकर ठिकाने लगाने के लिये सडक पर फैंक दिया गया था।
गौरतलब है कि दिनांक 14 मई 2021 को शेरपुर नहर से मिले अज्ञात महिला शव की ग्राम चैकीदार द्वारा थाना रामपुर मनिहारन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा काफी छानबीन के उपरांत हत्या के खुलासे के लिये क्राईम ब्रांच एवं थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा मृतका के फोटो की शिनाख्त कराते हुए आज हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने अपना नाम दीपक पुत्र मांगेराम व रेखा पत्नी मांगेराम निवासी निकट शिव मंदिर पंजाबी बाग थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर व फरार आरोपियों का नाम गोपाल उर्फ विरेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी निकट रामलीला भवन थाना गंगोह जनपद सहारनपुर, विपिन पुत्र नामालूम निवासी अंबेडकरपुरम थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर बताया है।
पुलिस को हत्यारोपी दीपक ने बताया कि मृतका दीपिका उर्फ बुलबुल मेरी छोटी बहन थी, जो आये दिन घर में झगडा व मारपीट करती रहती थी। इसके अलावा विपिन व गोपाल के साथ भी दिनांक 13 मई 2021 को मृतका दीपिका उर्फ बुलबुल द्वारा झगडा किया गया था। उस वक्त उसके साथ गोपाल भी था। गोपाल उर्फ विरेन्द्र व विपिन उर्फ चक्की का काफी समय से हमारे घर बुलबुल के पास आना-जाना लगा रहता था। गोपाल द्वारा विपिन के कहने पर मेरी बहन बुलबुल को नशे की गोली बीयर में मिलाकर दी गई। जिसे पीने के बाद बुलबुल टाॅयलेट में गई। जब काफी देर हो गई, तो मैने व मेरी मम्मी रेखा द्वारा देखा गया तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। इसके बाद मैं और मेरी मम्मी एवं गोपाल द्वारा मृतका बुलबुल को स्कूटी पर ले जाकर सरसावा रोड पर नहर में डाल दिया गया और हम लोग घर वापस आ गये थे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रापुर मनिहारन के प्रभार निरीक्षक कुलदीप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जयबीर सिंह, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय प्रसाद गौड, सर्विलांस सैल प्रभारी अजब सिंह, हैड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल रजनी, कांस्टेबल राहुल यादव, सुपिन कुमार शामिल रहे।