वांछित 'काशी' गैंग सरगना हथियारों समेत गिरफ्तार

वांछित काशी गैंग सरगना हथियारों समेत गिरफ्तार

भिवानी। हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भिवानी जिले से वांछित और 25,000 रुपये के इनामी काशी गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक रिवॉल्वर और चार कारतूस भी बरामद किए हैं।

पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजोखरा निवासी विकास उर्फ काशी के रूप में हुई है जो कईं जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। इसे सीआईए टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद काबू किया। विकास हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत आठ मामलों में सजायाफ्ता था। इसके अलावा वह राजस्थान में दर्ज दो मामलों समेत लगभग 11 आपराधिक मामलों में वांछित था। विकास 2017 में जेल से बाहर आया लेकिन इसके बाद फरार रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top